खोज

कल भी थी, आज भी हैं,
कल भी रहेगी,खोज जारी|
हर तरफ, हर जगह, हर फिजा है,
खोज डाली|
आज नहीं, कल ही सही,
कभी तो होगी खोज पूरी|
न मिले तो भी चलेगा,
पर वो मिलनी है जरुरी|
थक चुकी हूँ|
टूट चुकी हूँ|
पर अभी भी जान है बाकी|
चल रही हैं नब्ज़ मेरी,
चल रहे हैं बाकी साथी|
हैं उम्मीद, हैं इरादा,
पा ही लुंगी जो हैं सोचा|
पहुंचना हैं उस शिखर पर,
जहाँ अब तक कोई न पहुंचा|
देख लेना साथियों तुम!
मैं ही हुंगी उस शिखर पर|
पा ही लुंगी उस मंजिल को अपनी,
करुँगी मेहनत मैं भी तब तक|

Comments

Pahadi_Canary said…
well ye meri pasandida selfcomposed poetry hai.... so ise blog banane ke ek saal baad publish kar rh hu....

Popular posts from this blog

Our Invisible Bond!

Paa..

Its harder to apply..