Posts

Showing posts from April, 2021

बस कल ही की तो बात हैं

Image
बस कल ही की तो बात हैं..  मैं सोच रही थी कि, एक अरसा हो गया है हमें बात करे.. आज क्यों  ना थोड़ा समय निकाल कर, तुमसे गुफ्तगू कर ली जाए, थोड़ी सी इधर उधर कि बातें हम पहले ही कर लें.. फिर दिल खोल कर, बिन नापे तोले, अपना हाल-ए-मन हम एक दूजे को बताये ।।  बस कल ही की तो बात हैं..  मन सोचने लगा फिर कि, अभी तो बिलकुल समय नहीं .. और तुम भी अभी, मशरूफ होगे अपने काम मे, थोड़ी देर मे, जब हो सके, तब बात कर लेंगे हम यूँ ही.. ऐसी कोई जरुरी बात भी नहीं कि,  तुमको अभी इसी वक़्त तकलीफ दी जाए ।।  बस कल ही की तो बात हैं..  दो बातें एक दूसरे से करना कब तकलीफ बन गया, पता ही ना चला.. एक दूसरे की ख़ुशी के लिए, क्या हम अब अजनबी बन गए? ऐसा तो बिलकुल नहीं कि, हमने एक दूसरे को हो भुला दिया.. फिर क्यों करें हम तक्कलुफ़, बस तुम कुछ कहो.. और हम सुनते चले ।।  बस कल ही की तो बात हैं..  यूँ सोचते हुए मैं कुछ और करने लग गयी, फिर पता ही नहीं चला और पूरा दिन बीत गया.. क्यूंकि अब देर हो चुकी थी, तो बात अगले दिन को टाल दी.. पर याद मैंने करा तुम्हे, बस बात करना रह गया ।।  बस कल ही ...