Posts

Showing posts from March, 2022

तकलीफ!

 तकलीफ किसे कहते है, अब जाकर समझ आया... आजकल मन में काफी कुछ है बोलने के लिए... और जुबाँ हर वक़्त ख़ामोश रहती है | क्यूंकि लगता है कि, कोई समझना ही नहीं चाहता है... चाहे कुछ भी कर लूँ मैं, दोष मुझ पर ही आना है | तकलीफ किसे कहते है, अब जाकर समझ आया... वो जो किसी वक़्त मुझे पलकों पर बिठाये रखते थे... आज दुनियाँ के बारें मे सोच कर, मुझसे रूठे बैठे है | जब मेरी आवाज सुनना ही, उनको अब रास नहीं आता है... तो सोचती हूँ अपनी ख़ामोशी से ही, उनको खुश कर देते है | तकलीफ किसे कहते है, अब जाकर समझ आया... हर कोई शायद, अपने-अपने नजरिये से सही होता है... यही सोच कर, कोई शिक़वा नहीं किया मैंने | पर ख़ामि और ख़ूबी तो ढूंढ़ने वालो के नज़रिये मे है... जानबूझकर तो कोई भी, ग़ुनाह नहीं किया मैंने | तकलीफ किसे कहते है, अब जाकर समझ आया... आजकल ज़िन्दगी मुझे इतनी खुशनुमा नहीं लगती... पर अब जैसी भी है जिंदगी, लगता है सही ही है | अब सबसे अजनबी बनकर रहने का ज़ी करता है... "ख़ास" बनने कि उम्मीद तो अब मैंने छोड़ दी है | तकलीफ किसे कहते है, अब जाकर समझ आया... लग रहा है टूट-सी गयी हूँ मैं अंदर से... अब कोई भी माहौल पूरी ख़ु...