Posts

Showing posts from September, 2014

हमारे देश की ये धड़कन है

Image
मातृभाषा है हमारी हिन्दी, मात्र एक भाषा नहीं.. हमारे देश की अखंडता का भी, श्रोत तो है हिन्दी ही.. फिर क्‍यूं आज तक इसको मिला, राष्ट्रभाषा का दर्जा नहीं?.. क्‍यूं जाति और प्रांतो के नाम पर हमने है यह दुत्कार दी?.. ऐसा तो है नहीं की ये भाषा किसी भी मायने में कम है.. हमारी सभ्यता, हमारी संस्कृति, हमारे देश की ये धड़कन है.. आजकल कोई भीड़ में अगर हमे हिन्दी बोलता मिल जाये.. वो पढ़ा-लिखा, विद्वान, भी क्यूं एक गँवार कहलाया जाये| हमारी मातृभाषा के अनादर का प्रत्यक्ष उदाहरण हमे तब मिलता है.. जब हिन्दी की कक्षा में आने को छात्र "मे आइ कम इन सर", कहता है.. ऐसा तो है नहीं की ये भाषा किसी भी मायने में कम है.. हमारी सभ्यता, हमारी संस्कृति, हमारे देश की ये धड़कन है.. आज का युवा वर्ग जागरूक है.. वो जानता है की हिन्दी हमारी मातृभाषा है.. परंतु भविष्य की चिंता में, वो अँग्रेजी सीखने को विवश किया जाता है.. पूरे साल में क्‍यूं हम केवल एक बार ही इस भाषा को याद किया करते हैं?.. और उसके बाद हिन्दी को भूल अँग्रेजी का ही गुण-गान करते रहते हैं|.. ऐसा तो है नहीं...