कुछ सीखा मैंने इन झरनो को देख कर!





कुछ सीखा मैंने इन झरनो को देख कर!
पहाड़ों की ऊँचाई से घबराओ नहीं,
बस थोड़ी-सी हिम्मत कर कोशिश करते रहना।
अगर बढ़ते चले तुम अपने प्रवाह के साथ,
तो मुश्किलों से रास्ता खुद-ब-खुद बन जायेगा।
यह सीखा मैंने इन झरनो को देख कर!
दिल खोलकर जियों तुम अपनी ज़िन्दगी,
ये दुनियाँ और समाज एक दिन यूँ-ही किनारा लग जायेगा।
ख़ुशियाँ बांटते जाओ तुम हरदम बिना करे कोई भेद-भाव,
क्यूँकि दुनियाँ की सोच की तपस से तुम्हारा वज़ूद भाप बन जायेगा।
यह सीखा मैंने इन झरनो को देख कर!

Comments

Popular posts from this blog

Our Invisible Bond!

Paa..

After all.. its MBA!!